पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रहे एग्जिट पोल के नतीजों में शिरोमणि अकाली दल को तगड़ा झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. तमाम एग्जिट पोल्स के मुताबिक शिरोमणि अकाली दल पिछले चुनाव की तरह राज्य में तीसरे नंबर पर रह सकती है. शिरोमणि अकाली दल की ओर से एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया गया है. अकाली दल ने हालांकि गठबंधन का विकल्प खुला रखा है.
अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि उनकी पार्टी एग्जिट पोल के नतीजों में विश्वास नहीं रखती. उन्होंने कहा, ”शिरोमणी अकाली दल ने कभी भी ओपिनियन और एग्जिट पोल को अहमियत नहीं दी.
+ There are no comments
Add yours