पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना 10 मार्च को है। पंजाब में हंग एसेंबली की चर्चाओं के बीच कांग्रेस की पूर्व सीएम राजेंद्र कौर भट्ठल ने कहा कि यदि 10 मार्च को किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता तो आप और कांग्रेस का गठबंधन हो सकता है। यह पंजाब के लोगों में यह चर्चा चल रही है।
पंजाब के हित बचाने के लिए पार्टियां फैसला कर सकती हैं। पंजाब के लोग भाजपा और अकाली दल को सत्ता से बाहर रखना चाहते हैं। पूर्व सीएम राजेंद्र भट्ठल ने कहा कि जिस पार्टी के पास ज्यादा सीटें होगी, उसका सीएम होगा। आजकल तो सीएम के साथ डिप्टी सीएम भी बनता है।
बाकी अभी उम्मीद है कि कांग्रेस ही सरकार बनाएगी। दूसरी ओर आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि हम लोग बिलकुल क्लीयर हैं। रिवायती पार्टियों की लूट खसूट को देखकर ही पंजाब की जनता ने आप को वोट दिया है। लोगों ने एक तरफ फैसला ले लिया है। हमारी सरकार स्थाई बन रही है। हमें गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
+ There are no comments
Add yours