शिमला(सुरेन्द्र राणा); मुख्यमंत्री ने सदन में वक्तव्य में कहा कि आगामी 2 से 3 दिनों में बड़ी संख्या भारतीय वापिस लाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि मिशन गंगा के तहत भारत सरकार यूक्रेन में फसे छात्रों को देश लाया जा रहा है। सूचना के अनुसार प्रदेश के 309 छात्र सकुशल वापिस आ चुके हैं जबकि 149 अभी भी फंसे है।
प्रदेश के छात्रों को वापिस लाने के लिए हरसंभव प्रयास जारी किए जा रहे हैं। खारकीव व सुमि में भी छात्र फंसे होने की सूचना है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि फंसे छात्रों को वापिस लाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हालात ठीक नही है। उम्मीद की जा रही है कि सभी छात्र सकुशल वापिस लौटेंगे।