पंजाब दस्तक डेस्क; अब आखिरी चरण के लिए प्रचार जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार के लिए रोड शो किया. प्रधानमंत्री ने रोड शो के दौरान एक चाय के स्टॉल पर जाकर चाय की चुस्कियां भी लीं.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने वाराणसी में अपना रोड शो खत्म करते हुए विक्ट्री का इशारा किया. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. खास बात यह रही कि पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम समुदाय के लोग भी काफी उत्साहित नजर आए.
पीएम मोदी के करीब तीन किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुआ. पीएम के स्वागत के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद रहे. पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया.