पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब में पानी के मुद्दे अब राजनीति और तेज हो गई है। प्रदेश से दूसरे राज्यों को जा रहे पानी की वसूली को लेकर लोक इंसाफ पार्टी के नेता अब सख्ती दिखा रहे हैं। लोक इंसाफ पार्टी ने सरकार से आग्रह किया कि वे राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली को पानी की कीमत का बिल बनाकर सौंपे। इसके साथ पार्टी नेताओं ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में सदस्यों की नियुक्ति को खत्म करने के फैसले पर भी ऐतराज जाहिर किया है।
पार्टी प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस ने कहा कि पंजाब पर कर्ज काफी है। सिर्फ दूसरे राज्यों को जा रहे पानी की बकाया की वसूली से ही यह कर्ज खत्म हो सकता है और सूबे को खुशहाल बनाया जा सकता है। बकाए की बात की जाए तो पंजाब को सिर्फ राजस्थान से ही पानी का 16 लाख करोड़ रुपए बकाया लेना है। वहीं दिल्ली और हरियाणा का अलग से बाकी है। दिल्ली सरकार हिमाचल प्रदेश को तो पानी का पैसा दे रही है, लेकिन पंजाब को नहीं दे रही।
बैंस ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के प्रतिनिधित्व खत्म करने का विरोध किया जाएगा। इसके लिए सभी को एक प्लेटफार्म पर इकट्ठा होना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सत्ता के नशे में चूर होकर इस तरह के फैसले ले रही है।
+ There are no comments
Add yours