PGI चंडीगढ़ के 264 स्टॉफ सदस्य कोरोना संक्रमित,123 डॉक्टर और 109 अन्य कर्मचारी आए चपेट में

0 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पीजीआई चंडीगढ़ में पिछले तीन दिनों में अब तक 264 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 123 डॉक्टर है और 109 स्टाफ में से नर्सिंग स्टाफ, हेल्थ केयर वर्कर और अन्य कर्मचारी शामिल है। बुधवार को शहर में करीब 229 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शहर में कुल एक्टिव मरीज 600 है। कोरोना के बढ़ते केसों के चलते पीजीआई ने तैयारियां शुरू कर दी है।

ऑक्सीजन बैड की संख्या 47 से बढ़ाकर 100 कर दी गई है। जबकि वेंटीलेटर की संख्या 22 कर दी गई है। पीजीआई की प्रवक्ता सरयू ने बताया कि कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

पिछले तीन दिनों में बढ़ा आंकडा

पीजीआई से 27 दिसंबर से स्टाफ और डाक्टर के कोरोना संक्रमित होने के केस बढ़ने लगे। पिछले तीन दिनों में एकदम से इसमें बढोत्तरी हुई। तीन जनवरी को कुल 57, चार जनवरी को 90 और पांच जनवरी को 67 स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव आया। चार दिनों में 94 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours