शिमला(सुरेन्द्र राणा); शिमला के सैंज सुन्नी सड़क पर रिकांगपिओ-हरिद्वार जा रही HRTC की बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बस सड़क से नीचे लुढ़क गई, लेकिन सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बस के पिछले पट्टे टूटने से बस स्किड हो गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस चौकी सैंज मौके पर पहुंच गई है व आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। गौर रहे कि काफी समय से प्रदेश में HRTC की बसों की ख़स्ता हालातों की ख़बरें सामने आ रही हैं। नतीजन हादसे होने के बाद भी सरकार और विभाग नहीं जाग रहे।
+ There are no comments
Add yours