सक्रिय मामलों ने बढ़ाई पंजाब की चिंता: 10 दिन में बढ़े 1394 केस, आज 419 संक्रमित मिले

1 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना के सक्रिय मामलों ने पंजाब की चिंता बढ़ा दी है। 10 दिन में सक्रिय मामलों की संख्या में 1394 की वृद्धि दर्ज की गई है। 25 दिसंबर को इन केसों की संख्या 347 थी, जो सोमवार को बढ़कर 1741 पर पहुंच गई है। संक्रमण दर में भी इजाफा दर्ज किया गया है। 10 दिन में एक से बढ़कर 4.47 प्रतिशत पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 16866118 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें अब तक 605922 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 16651 संक्रमितों की अब तक सूबे में मौत हो चुकी है।

पंजाब में सोमवार को लुधियाना में एक संक्रमित की मौत हो गई, जबकि 419 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे अधिक पटियाला में 143 नए मामले मिले हैं। यहां की संक्रमण दर भी 23.95 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके अलावा पठानकोट में 58, लुधियाना में 57, मोहाली में 30, जालंधर में 24, अमृतसर में 20, बठिंडा में 16, होशियारपुर में 13, कपूरथला में 12, गुरदासपुर में 10, फतेहगढ़ साहिब में 9, तीन जिलों में 5-5, फिरोजपुर में 4, तरनतारन में 3, मुक्तसर में 2, तीन जिलों में 1-1 संक्रमित मिले हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours