शिमला(सुरेन्द्र राणा); प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी के लिए जाने वाली संपर्क सड़क आज सुबह टूट गयी। अब अस्पताल के एमआरआई, न्यू बिल्डिंग ,फ्लू ओपीडी को जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
ये सड़क अस्पताल के कैंपस में चल रहे पार्किंग और अन्य निर्माण कार्य के चलते टूटी है। सड़क गिरने से परिसर में पार्क दर्जनों गाड़ियां भी फंस चुकी हैं। यहाँ पर पार्किंग का काम चला हुआ है जिसके कारण खुदाई का काम भी चल रहा है। खुदाई के चलते सड़क खोखली हो गई जो सुबह अचानक गिर गई। जहां मलवा गिरा वहाँ जेसीवी मशीन लगी हुई थी गनीमत रही कि इस से कोई जानी नुकसान की सूचना नहीं है। अब मरीजों को मुख्य गेट से ही IGMC में जाना पड़ेगा।
+ There are no comments
Add yours