पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा) पंजाब में भी कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की एंट्री हो गई है। नवांशहर में ओमिक्रॉन का पहला मरीज मिला है। 36 साल का यह मरीज स्पेन से लौटा था। वहीं बुधवार को एक ही दिन में कोरोना के 100 पॉजिटिव केस सामने आने से प्रदेश में कोरोना फिर से फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है।
खासकर, इसलिए क्योंकि पंजाब में जल्द विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लिए कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इनमें खूब भीड़ जुटाई जा रही है। जहां कोरोना से जुड़ी मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस रखने जैसी सावधानियां भी नदारद रहती हैं।
+ There are no comments
Add yours