न्यू ईयर सेलिब्रेशन:150 ट्रैफिक मुलाजिम, 200 पीसीआर कर्मी रखेंगे नजर

1 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); नववर्ष 2022 के स्वागत के लिए शहरवासी तैयार हैं, होटल सज चुके हैं और पार्टियों के लिए हाल भी बुक हो चुके हैं। शहरवासियों की सुरक्षा और ट्रैफिक को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस के 150 मुलाजिम शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व होटलों के बाहर तैनात कर दिए गए हैं।

नए साल से पहले पीसीआर मुलाजिम दिन-रात गश्त पर रहेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो जाए और शहरवासी सुरक्षित रह सकें। शहर की एंट्री पाॅइंट पर खास नजर रखी जा रही है। बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग और पूछताछ की जा रही है।

ओमिक्राॅन की दस्तक को लेकर भी पुलिस अधिकारी सख्त हैं और शहरवासियों से पूरी एहतियात बरतने को लेकर हिदायतें दे रहे हैं। पुलिस कमिश्नर नौनेहाल सिंह, जाॅइंट सीपी संदीप मलिक और एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार के आदेश पर पुलिस मुलाजिम जाम से निपटने को तैयार हैं।

एडीसीपी ट्रैफिक गगनेश कुमार ने बताया कि 150 ट्रैफिक मुलाजिम जहां प्रमुख चौकों पर शहर में दाखिल होने वाले वाहनों पर नजर रखेंगे, वहीं 200 पीसीआर मुलाजिम भी गश्त पर रहेंगे। हुल्लड़बाजी करने वाल‌ों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ। जहां तक हो सके सुरक्षा के मद्देनजर ही नया साल सेलिब्रेट करें। ट्रैफिक पुलिस लोगों की मदद व सुरक्षा के लिए 24 घंटे तैनात रहेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours