अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने पुस्तकालय प्रभारी को सौम्पा ज्ञापन

1 min read

शिमला(सुरेन्द्र राणा); अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 30 दिसंबर 2021 को विभिन्न छात्र मांगो को लेकर पुस्तकालय प्रभारी को ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग कि पुस्तकालय से संबंधित इन विभिन्न मांगो को प्रशासन जल्द पूरा करे।

इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने कहा कि बीते 2 सालों से पूरे विश्व में कोरोना महामारी के चलते जहाँ लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी सबसे ज्यादा परेशानी वर्तमान के छात्रों को हो रही है।

कमलेश ने बताया की आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 3 सूत्रीय मांगो को लेकर पुस्तकालय प्रभारी से मिले. उन्होंने बताया की लाइब्रेरी की टाइमिंग सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 9 बजे तक की जाए | लाइब्रेरी का 24 घंटे वाला अनुभाग 24 घंटे के लिए खोला जाए | उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा एम.फिल के छात्रों को 30 जून तक एक्सटेंशन प्रदान की है ऐसे में उन छात्रों को लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के लिए भी एक्सटेंशन प्रदान की जाए |

उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक कोने से छात्र विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए आते हैं. ऐसे में उन छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसी जिम्मेदारी को समझते हुए आज विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौम्पा. उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद आशा करती है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द उनकी मांगो को पूरा करेगा.

साथ उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर जल्द से जल्द इन छात्र मांगो को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होगा

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours