शिमला(सुरेन्द्र राणा); आज रोहड़ु चिड़गाँव डोडर-क्वार छात्र कल्याण संघ की बैठक का आयोजन पूर्व में रहे असोसीएशन के चेयरमेन हंसराज जुंटा की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें नई कार्यकारणी का गठन किया गया ।
जिसमें असोसीएशन के अध्यक्ष नितिन देश्टा को चुना गया साथ ही असोसीएशन के चेयरमेन लक्की शिट्टा उपाध्यक्ष विक्रांत सूर्यान, नवल रिखाण चुने गए। सचिव-रितिक डण्ठान, शिवानी भापटू, अन्य सदस्य-यनिश सेवग, साहिल ग़ोज़ी, आवेश, अजीत नेगी, अखिल,साधना,सपना शामिल है।
रोहरू चिढ़गाँव डोडर-कवार छात्र कल्याण संघ के चेयरमेन लक्की शिट्टा का कहना है क़ि रोहरू चिड़गाँव डोडर-कवार का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र के छात्रों का सर्वांगीण विकास और रोहरू चिड़गाँव डोडर कवार की संस्कृति को बचाए रखना तथा क्षेत्र के छात्रों से जूढ़े प्रत्येक मुद्दों को उठाना है।
+ There are no comments
Add yours