शिमला(सुरेन्द्र राणा); प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हिमाचल सरकार के चार साल पूर्ण होने पर किए गए शिलान्यास व उद्घाटन पर विपक्ष के बयानों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नही बचा है इसलिए विरोध के लिए विरोध किया जा रहा है। मंडी की ऐतिहासिक रैली देख कर कांग्रेस बौखला गई है जिसके बाद ऐसी बयानबाजी कर रहें है यह बात शिमला से सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कही।
सुरेश कश्यप ने कहा कि कि प्रधानमंत्री ने 11 हजार करोड़ से अधिक के शिलान्यास किए व 27 हजार करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की है।इससे प्रदेश की आर्थिकी में मदद मिलेगी। कांग्रेस पार्टी के पास कुछ कहने को नहीं है इसी कारण वह हर बात का विरोध करते है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन फेल रहे है, दस बीस लोगों की इकट्ठा कर कांग्रेस ने प्रदर्शन किए है। हम कांग्रेस से पूछते है कि वह किस बात का विरोध कर रहे है, भाजपा ने केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से वो काम करके दिखये है जो लंबे समय से रुके हुए थे। कांग्रेस ने इन विकास कार्यों को इतने लंबे समय से क्यों रोक कर रखा था,कांग्रेस केवल राजनीतिक करना जानती है।
कांग्रेस के नेताओं को भी प्रधानमंत्री द्वारा हिमाचल को दी गयी सौगात के लिए धन्यवाद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता कह रहे है कि राहुल गांधी भी हिमाचल आ रहे है उनका हम स्वागत करते है, राहुल गांधी जहाँ भी जाते है वहाँ से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाता है।
+ There are no comments
Add yours