पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नेता राहुल गांधी 3 जनवरी को पंजाब आ रहे हैं। वह अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाले पंजाब विधानसभा के चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। उनकी रैली मोगा जिले के किल्ली चाहलां गांव में रखी गई है।
कांग्रेस पार्टी के अलावा प्रदेश सरकार ने भी अपने केंद्रीय नेता की रैली से जुड़ी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री राणा गुरजीत सिंह, विजय इंद्र सिंगला, भारत भूषण आशु समेत कई सीनियर नेताओं ने रविवार को रैली स्थल का दौरा किया।
कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू ने बताया है कि 3 जनवरी की रैली में राहुल गांधी के अलावा दूसरे राष्ट्रीय नेता भी आएंगे। कांग्रेस हमेशा से किसानों और व्यापारियों के साथ खड़ी है इसलिए राहुल गांधी की इस रैली में किसान और व्यापारी बड़ी संख्या में शमूलियत करेंगे।
+ There are no comments
Add yours