पंजाब दस्तक (काजल); जिला कोर्ट कॉम्प्लेक्स में ब्लास्ट के चार दिन बाद एंटी टेररिस्ट फ्रंट अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा लुधियाना पहुंचे। इस दौरान बिट्टा ने कट्टरपंथियों पर निशाना साधा। बिट्टा ने कहा कि लुधियाना ब्लास्ट में बब्बर खालसा का हाथ होने की बात कही जा रही है। मगर वह कौन से बब्बर हैं जो दूसरों के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं।
बिट्टा ने कहा कि आतंकवाद को पैदा हमारी ही राजनीतिक पार्टियों ने किया है। यह हमारे कानून और व्यवस्था के बुरे सिस्टम की वजह से पनपा है। इसे रोका नहीं गया और न ही रोका जा रहा है। इस कारण ही लगातार धमाके हो रहे हैं और बेकसूर मांओं के पुत्र मारे जा रहे हैं। पंजाब में कोई खालिस्तान, कोई बब्बर और कोई टाइगर फोर्स नहीं है। पाकिस्तान की ISI इन नामों के सहारे ही देश का माहौल खराब करने के प्रयास कर रही है।
बिट्टा के भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलों संबंधी पूछे जाने पर कहा कि भाजपा मुझे दिल्ली में टिकट दे रही थी मगर मैंने ली नहीं। राहुल गांधी भी सांसद बना रहे थे, लेकिन मना कर दिया और अब यह बातें फिर से उठने लगी हैं। नवजोत सिद्धू जिस तरह से मुख्यमंत्री बनने के लिए टपूसियां मार रहा है, मैं वैसा नहीं हूं। कभी किरण बेदी का नाम था, अब कहां है। इसलिए राजनीति में नहीं आउंगा। यह सब अफवाहें हैं।
+ There are no comments
Add yours