AAP कैंडिडेट्स की तीसरी लिस्ट जारी, 18 उम्मीदवारों का ऐलान; अब CM चेहरे का इंतजार

1 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); आम आदमी पार्टी ने पंजाब चुनाव के लिए 18 नए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पूर्व अफसरों और खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। इसमें खिलाड़ी और फिर पंजाब पुलिस में रहे सज्जन सिंह चीमा को सुल्तानपुर लोधी से उतारा गया है। इसके अलावा कांग्रेस छोड़ AAP में शामिल अशोक पप्पी पराशर को लुधियाना सेंट्रल से टिकट दी गई है।

आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव के लिए अब तक 58 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। इनमें से 10 पार्टी के मौजूदा MLA हैं।

हालांकि अभी तक विधायक अमरजीत संदोहा की टिकट अनाउंस नहीं की गई है। पंजाब चुनाव को देखते हुए आप की उम्मीदवार घोषित करने की कार्रवाई देखते हुए अब सबकी नजर CM चेहरे पर है। इसे लेकर पार्टी ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि यह चेहरा सिख समाज से होगा, इसके बारे में पार्टी संयोजक कई बार कह चुके हैं।

कहां से कौन उम्मीदवार

सुल्तानपुर लोधी- सज्जन सिंह चीमा

फिल्लौर – प्रिंसिपल प्रेम कुमार

होशियारपुर – पंडित ब्रह्म शंकर जिंपा

अजनाला – कुलदीप सिंह धालीवाल

अटारी – एडीसी जसविंदर सिंह

बाबा बकाला – दलबीर सिंह

श्री आनंदपुर साहिब – हरजोत बैंस

जलालाबाद – जगदीप गोल्डी कंबोज

खेमकरण – सरवण सिंह

लुधियाना सेंट्रल – अशोक पप्पी पराशर

सरदूलगढ़ – गुरप्रीत बणावाली

शुतराणा – कुलवंत सिंह बाजीगर

चब्बेवाल – हरमिंदर सिंह संधू

बलाचौर – संतोष कटारिया

बाघापुराना – अमृतपाल सिंह सुखानंद

भुच्चो मंडी – मास्टर जगसीर सिंह

जैतो – अमोलक सिंह

पटियाला देहाती- डॉ. बलबीर सिंह

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours