जिला हमीरपुर में पुलिस भर्ती 3 जनवरी से शुरू, अभ्यर्थी यहां से डाउनलोड कर सकतें है एडमिट कार्ड, जानिए पूरा शेड्यूल

1 min read

शिमला(सुरेन्द्र राणा); जिला हमीरपुर में पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 03-01-2022 से शुरू हो रही है । एडमिट कार्ड (Admit Card) डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया गया है जिसमें पी0एस0टी0 (PST) और पी0इ0टी0 (PET) के लिए निर्धारित तिथि व अन्य दिशा निर्देश दिए गए हैं एडमिट कार्ड (Admit Card) को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर निम्नलिखित लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है:-
https://recruitment.hppolice.gov.in/#login

प्रतिदिन बुलाए जाने वाले उम्मीदवारों का विवरण निम्न प्रकार से है:- दिनांक 03-01-2022 को केवल 1200 महिला अभ्यर्थी, दिनांक 04-01-2022 को केवल 1568 महिला अभ्यर्थी, दिनांक 05-01-2022 को 256 पुरुष (ड्राईवर) अभ्यर्थी तथा 1000 पुरुष अभ्यर्थी, दिनांक 06-01-2022 को 1500 पुरुष अभ्यर्थी, दिनांक 07-01-2022 को 1500 पुरुष अभ्यर्थी, दिनांक 08-01-2022 को 1500 पुरुष अभ्यर्थी, दिनांक 09-01-2022 को 1500 पुरुष अभ्यर्थी, दिनांक 10-01-2022 को 1500 पुरुष अभ्यर्थी तथा दिनांक 11-01-2022 को 963 पुरुष अभ्यर्थी।

अभ्यर्थी पंजीकरण के लिए पुलिस लाईन्स हमीरपुर में प्रातः 7 बजे पी0एस0टी0 (PST) और पी0इ0टी0 (PET) के निर्धारित दिन रिपोर्ट करेंगे। केवल अभ्यर्थियों को ही भर्ती स्थल पर प्रवेश की अनुमति होगी। प्रत्येक अभ्यर्थी को होल्डिंग एरिया में रिसिव किया जाएगा। उसके उपरान्त उन्हें रिफ्रेसमेंट/ कोविड-19 काउंटर पर रिफ्रेसमेंट किट (Refreshment Kit) जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, पानी, जूस और खाने-पीने की सामग्री होगी दी जाएगी। सभी उम्मीदवार कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे और उचित ढंग/रुप से मास्क पहनेंगे तथा आपस में वस्तुओं का आदान प्रदान नहीं करेंगे।

पंजीकरण काउंटर पर निम्नलिखित मूल दस्तावेज (Original documents) दिखाने होंगे:-
1. प्रवेश पत्र (Signature and name of candidate on backside)।
2. नवीनतम पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटोग्राफ (Signature and name of candidate on backside)
3. स्थाई हिमाचली प्रमाण पत्र (बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट)
4. मैट्रिक प्रमाण पत्र (उम्र/जन्मतिथि सत्यापन के लिए)।
5. संबंधित श्रेणी और उप श्रेणी प्रमाण पत्र (कैटेगरी, सब कैटिगरी सर्टिफिकेट)
6. कोई भी फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट आदि।
7. ड्राइवर के लिए एचटीवी/हैवी (HTV)ड्राइविंग लाइसेंस ।

पुलिस लाईन्स पहुंचने पर अभ्यर्थी होल्डिंग एरिया में पंजीकरण हेतु इंतजार करेंगे, तत्पश्चात पंजीकरण काउंटर पर उपरोक्त दस्तावेज देखे जाएंगे तथा अभ्यर्थी को एक नंबर दिया जाएगा। इसके बाद क्रमशः हाइट(Height) चेस्ट (Chest, केवल पुरुष अभ्यर्थीयों के लिए) लॉन्ग जंप (Long Jump) हाई जंप (High Jump) व अंत में रेस (Race) होगी। रेस (Race) पूरी करने के पश्चात ही अभ्यर्थी संबंधित अधिकारी की अनुमति से ग्राउंड छोड़ सकेंगे।

यदि कोई अभ्यर्थी किसी मामले में निर्णय से असंतुष्ट हो और अपील करना चाहे तो वह भर्ती समिति के अध्यक्ष को लिखित रूप में आवेदन देगा। किसी भी अभ्यर्थी को डियूटी पर तैनात अधिकारियों की अनुमति के बिना यहां-वहां जाने की अनुमति नहीं होगी तथा एक जगह से दूसरी जगह पर डियूटी पर तैनात अधिकारी के साथ ही जा सकेगा/सकेगी। जो अभ्यर्थी किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने में विफल रहता है उसे संबधित काउंटर से बाहर डियूटी पर तैनात अधिकारी के साथ ही भेजा जाएगा।

यदि किसी अभ्यर्थी को उसका एडमिट कार्ड एस0एस0एस0 (लघु संदेश) के माध्यम से प्राप्त नहीं हुआ है या भर्ती से संबंधित कोई अन्य जरुरी जानकारी प्राप्त करना चाहता/चाहती हैं तो वह अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय से इस संदर्भ में दूरभाष संख्या 9418830593, 9418032754 व 9418212591 से प्राप्त कर सकता/सकती है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours