पहली रैली में बोले कैप्टन- हुकूमत क्या होती है, मैं बताऊंगा, एक-एक से बदला लूंगा

1 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहली पब्लिक रैली में कड़े तेवर दिखाए। कैप्टन ने कहा कि कुछ कांग्रेसी MLA सत्ता के चलते धक्केशाही कर रहे हैं। लेकिन हुकूमत क्या होती है, मैं उन्हें बताऊंगा। उनके करीबियों को तंग करने वाले एक-एक आदमी से वह बदला लेंगे।

कैप्टन ने कहा कि नई सरकार ने उनके साथ भी धक्केशाही की है। जिस दिन 18 सितंबर को उन्होंने CM के पद से इस्तीफा दिया, उसी दिन रात को उनके क्षेत्र पटियाला में डेयरी प्रोजेक्ट को बाहर शिफ्ट करने पर रोक लगा दी गई।

रंधावा ने कभी फौज की वर्दी नहीं देखी

कैप्टन ने डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा पर जमकर हमले किए। कैप्टन ने कहा कि पंजाब में 600 किमी बॉर्डर पंजाब से सटा हुआ है। सीमा पार से ड्रोन के जरिए बड़ी संख्या में हथियार और नशा आ रहा है। रंधावा को यह ड्रोन नहीं दिखाई देते। असल में ड्रोन बरामदगी की सच्चाई वह लोगों से छिपा रहे हैं। जो पंजाब और देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि रंधावा ने तो फौज की वर्दी तक नहीं देखी होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours