शिमला(सुरेंदर राणा) हिमाचल प्रदेश में 31 मार्च से पहले लकड़ी के सभी पोल बदलने के निर्देश जारी किए गए हैं। कई क्षेत्रों में बिजली के पोल अभी तक नहीं बदले गए हैं।
इस पर सचिवालय में मंत्री ने बिजली बोर्ड के अधिकारयों कहा कि वह इस मामले को गंभीरता से लें। राज्य सरकार ने 31 मार्च तक लकड़ी के सभी पुराने पोलों को बदलने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को तभी पूरा किया जा सकेगा, अगर इस बारे में अधिकारी और स्टाफ बदलेगा।
मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया है कि कहीं भी लोहे के पोल की कोई कमी नहीं है। इस बारे में समय रहते कदम उठाए जाने चाहिए।
+ There are no comments
Add yours