शिमला(सुरेन्द्र राणा); भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रदेश विश्वविद्यालय मे सोमवार को विश्व विद्यालय के अलग-अलग मांगो को लेकर कुलसचिव के सामने जमकर भड़ास निकाली।
प्रदेश विश्व विद्यालय मे शिक्षकों व गैर-शिक्षकों के विज्ञापन को पुन:विज्ञापित करने की माँग की, प्रदेश उपाध्यक्ष वीनू मेहता ने कहा की प्रदेश मे बैरोजगार युवा दस लाख से अधिक है ऐसे मे जिन युवाओं ने आवेदन नही किया है या गलती से नही कर पाए उन्हें मौका मिलना चाहिए।
वही प्रदेश महासचिव यासीन बट्ट ने बताया की प्रदेश विश्व विद्यालय मे sainitizer मशीनों के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए लेकिन मशीन दो महीने भी नही चल पाई,ऐसे मे प्रदेश विश्व विद्यालय के युवाओं के साथ यह धोखा है, प्रदेश सरकार दावे तो प्रदेश मे कोरोना के नए रूप (Omicron variant) से लड़ने की कर रही परंतु उसकी पोल प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान खोल रहा है, जहाँ लाखों रुपय के घोटाला सैनिटाइज़र मशीनों के नाम पर हुआ जिसमें 90% मशीनें चल नही रही, वही NSUI के पदाधिकारियों ने प्रदेश विश्व विद्यालय के 24 hours भाग पुस्तकालय को तुरंत खोलने की माँग की प्रमुखता से कुलसचिव के सामने उठाई | इस दौरान वि. वि. अध्यक्ष रजत भारद्वाज, सौरव, महेश, अक्षीता बुनित, सचिन, नितिन आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours