शिमला(सुरेन्द्र राणा); उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां शिमला प्रेस क्लब की क्रिकेट प्रतियोगिता जोकि BCS मैदान मैं आयोजित की जा रही है मैं बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने संबोधन में क्रिकेट स्पर्धा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहां की प्रतियोगिताओं से सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव होता है तथा खेल भावना से कार्य क्षमता में बढ़ोतरी दर्ज होती है।
उन्होंने प्रेस को लोकतंत्र का प्रहरी बताया तथा उनके योगदान की सराहना की। इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल हेडली ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा भविष्य में अन्य प्रतियोगिताएं करवाने का आश्वासन दिया।
+ There are no comments
Add yours