सिद्धू की कैप्टन पर टिप्पणी कहा- मेरे लिए दरवाजे बंद किए तो राजा-रानी मिट गए; अब दिल्ली जाकर मोदी के तलवे चाट रहे

1 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़ा हमला किया है। सिद्धू ने कहा कि कैप्टन ने मुझे घर बैठाया था। मुझे कहा था कि सिद्धू के लिए मेरे दरवाजे बंद हैं। आज राजा-रानी सब मिट गए। किसी ने नहीं सोचा था कि कैप्टन को कोई हटा सकता है लेकिन अब कैप्टन को ही घर बैठा दिया। वह आज मेयर बचाते फिर रहे हैं।

कैप्टन अब दिल्ली जाकर मोदी (PM नरेंद्र मोदी) के तलवे चाट रहे हैं। सिद्धू ने पूरी तल्खी दिखाते हुए कहा कि वह पहले भी नाचते थे और अब भी नाच रहे हैं। सिद्धू शनिवार को सुल्तानपुर लोधी में कांग्रेस MLA नवतेज चीमा के हक में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे।

केजरीवाल को बताया इश्तिहारी मुख्यमंत्री
नवजोत सिद्धू ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को इश्तिहारी मुख्यमंत्री बताया। सिद्धू ने कहा कि पिछली बार भी 2017 में वह 100 सीटों का दावा कर रहे थे। पूरा पंजाब केजरीवाल के साथ होने का दावा किया जा रहा था लेकिन अंत में क्या हुआ, सबको पता है।
उन्होंने कहा कि पंजाब में झाड़ू अब भी बिखरा हुआ है।

सिद्धू ने फिर सवाल उठाया कि केजरीवाल की कैबिनेट में कोई महिला मंत्री क्यों नहीं है? केजरी ने दिल्ली में किसी महिला को 1000 रुपए क्यों नहीं दिया। सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सुखबीर बादल से भी बड़ा गप्पी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours