पीस मील वर्कर को तोहफा,1 दिसंबर 2021 से अनुबंध पर लेने का निर्णय, HRTC में ड्राइवर या कंडक्टर की सेवा के दौरान एक्सीडेंटल मृत्यु पर आश्रित को 3 महीने के भीतर दी जाएगी नौकरी-विक्रम ठाकुर

0 min read

शिमला(सुरेन्द्र राणा); हिमाचल प्रदेश के 981 पीस मील वर्कर को एचआरटीसी ने अनुबंध पर लेने का निर्णय लिया है।एचआरटीसी में फिलहाल 663 पद खाली है जिनमें पहले चरण में अनुभव और डिप्लोमे के आधार पर पीस मील वर्कर को अनुबंध पर लिया जाएगा।

इसके अलावा बचे हुए पीस मील वर्कर को सितंबर 2022 तक अनुबंध पर ले लिया जाएगा। परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने एचआरटीसी की बीओडी की मीटिंग के बाद यह जानकारी दी।

परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी की बीओडी की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि सेवा के दौरान ड्राइवर व कंडक्टर की एक्सीडेंटल मृत्यु या 80 फीसदी से ज्यादा अपंग होने पर उनके आश्रितों को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की 3 महीने के भीतर करुणामूलक आधार पर नौकरी दी जाएगी और इसमें किसी भी तरह के आय सीमा की शर्त नहीं होगी।

वही परिवहन मंत्री ने बताया कि मार्च 2022 तक एचआरटीसी कि 205 नई बसें बेड़े में शामिल हो जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours