पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों के लिए कांग्रेस ने फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह फार्म 20 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं। इसके लिए करीब 10 हजार रुपए की फीस रखी गई है।
चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस भवन में फार्म भरवाने की प्रक्रिया को सिरे चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
सभी विधानसभा क्षेत्रों से आए फार्म को पहले राज्य की स्क्रीनिंग कमेटी में रखा जाएगा। वहां कमेटी के मेंबर इसे शॉर्टलिस्ट कर सेंट्रल स्क्रीनिंग कमेटी में भेजेंगे। जहां से फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। कांग्रेस महासचिव योगेंद्रपाल ढींगरा ने कहा कि जो भी इच्छुक है, वह कांग्रेस भवन में फार्म जमा करवा सकता है।
वहीं, अगले तीन दिन टिकट के इच्छुक नेता स्क्रीनिंग कमेटी से मिल सकते हैं। कल से 3 दिन तक चलेगी स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग
कांग्रेस की गुरुवार शाम को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग टल गई। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिद्धू देरी से चंडीगढ़ पहुंचे। वहीं कमेटी के कई नेता भी मौजूद नहीं थे। जिस वजह से अब यह मीटिंग शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू होगी। जो 3 दिन तक चलेगी।
+ There are no comments
Add yours