शिमला(काजल); राजधानी शिमला में तेंदुए का ख़ौफ़ कम नही हो रहा है। आए दिन शहर के अलग अलग हिस्सों में तेंदुआ नजर आ रहा है वही अब मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ नजर आया है। शुक्रवार को सुबह ही एक महिला ने तेंदुआ देखा। महिला सुबह ही जैसे बाहर निकली तो साथ ही झाड़ियों में तेंदुआ देख कर महिला वापिस घर के अंदर भागी इसके अलावा अन्य लोगो ने भी रात को घरो के बाहर तेंदुआ देखा गया है।
तेंदुआ नजर आने के बाद आसपास के लोग में ख़ौफ़ का माहौल बना हुआ है और प्रशासन से तेंदुआ पकड़ने की गुहार लगा रहे है। लोगो ने वन विभाग को इसकी शिकायत भी की है ।
स्थानीय महिलाओ नीमा ठाकुर और अनिता का कहना है कि देर रात घरो के बाहर तेंदुए की आवाज आ रही थी अनिता ने कहा कि सुबह साढ़े छह बजे घर से बाहर निकले तो घर के साथ ही झाड़ियों में तेंदुआ नजर आया और भाग कर वापिस घर के अंदर चले गए उन्होंने कहा कि तेंदुआ नजर आने से अब घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है बच्चे भी बाहर नही खेल सकते है। इसको लेकर वन विभाग को शिकायत दी है और तेंदुएं को पडकने की मांग की गई है ।
बता दे शहर के डाउन डेल ओर कनलोग में तेंदुए बच्चे को अपना शिकार बना चुके है। वन विभाग द्वारा तेंदुएं को पडकने के लिए पिंजरे लगाए है अभी तक एक ही तेंदुआ पडक में आया है जबकि शहर के अलग अलग हिस्सों में तेंदुएं देखे जा रहे है। जोकि वन विभाग की पकड़ में नही आ रहे है।
+ There are no comments
Add yours