शिमला(सुरेन्द्र राणा); विकास खंड के कौलावालाभुंड में ड्रग विभाग की टीम पर हमला हुआ है। थाना सदर नाहन में ड्रग इंस्पेक्टर सनी राणा ( मुख्यालय ) ने शिकायत में कहा कि ग्राम कौलावालाभुंड में संचालित एक दुकान / क्लिनिक की सीएम मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। इसकी जांच के लिये वह गांव कौलावालाभुंड गए हुए थे। इस दौरान पांवटा साहिब में तैनात औषधि निरीक्षक भी घटनास्थल पर गई थी।
छापेमारी के बाद केस प्रॉपर्टी को जब वो अपनी गाड़ी में रख रहे थे तो इस दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला किया। साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर पांवटा साहिब के साथ दुर्व्यवहार भी किया । हमले में ड्रग इंस्पेक्टर को नाक और चेहरे पर चोट लगी है। पीड़ित ने कहा कि इनसे संपत्ति और सम्बंधित दस्तावेज छीनने की कोशिश भी की गई। चेहरे पर कई बार मुक्के मारे गए ।
एसपी ओमापति जमवाल ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा 353 व 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है , मामले में जांच जारी है । बताया ये भी जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर सनी राणा ने करीब दो सप्ताह पहले ही नाहन में ज्वाइन किया था।
+ There are no comments
Add yours