पंजाब दस्तक डेस्क; हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के देव संस्कृति में जुड़े मलाणा गांव के स्थानीय देवता ने पूरे मलाणा गांव में शराब मीट मछली अंडा खाने बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। जिले के इस गांव में सरकार के नीति नियम नहीं देवता के आदेश चलते हैं और लोग उनका अनुसरण करते हैं । हाल में देवता ने अपने गुर के माध्यम से एक आदेश दिया है कि उसकी परिधि में आने वाले क्षेत्र में कहीं पर भी शराब मीट मछली अंडा की बिक्री व खाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।
हिमाचल प्रदेश के मलाणा गांव में देव आदेश के अनुसार आदेश का उल्लंघन करने वाले पर 11 सौ से 11 हजार तक का जुर्माना लगाया जाए, यदि कोई व्यक्ति फिर भी न माने तो उसका हुक्का पानी व सामाजिक बहष्किार किया जाय, इस आदेश के बाद गांव में एक बोर्ड लगा कर लोगों को सूचित कर दिया गया है।
देवता ने कहा है कि लोगों के शराब पीने व अण्डा मीट खाने से देवसंस्कृति अपवित्र हो रही है और लोग नशे की लत में डूबे रहते हैं। इसलिए इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाए।
+ There are no comments
Add yours