कैप्टन ने कांग्रेस को दिया बड़ा झटका,

0 min read

पंजाब दस्तक(सुरेन्द्र राणा); पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस को पहला बड़ा झटका दे दिया है। सीएम पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस छोड़ने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है। यही नहीं अब इस पार्टी को वह मजबूत करने में भी जुट गए हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए पूर्व सांसद और पूर्व विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है। कांग्रेस से सांसद रहे अमरीक सिंह अलीवाल और पूर्व विधायकों हरजिंदर सिंह ठेकेदार, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम और राजविंदर कौर भागिके ने पंजाब लोक कांग्रेस का दामन थाम लिया।

इसके अलावा कुछ और स्थानीय नेताओं ने पंजाब लोक कांग्रेस की सदस्यता ली है। इस बीच कांग्रेस पर कैप्टन अमरिंदर सिंह के हमले लगातार जारी हैं।  उन्होंने सीएम चन्नी को नाइट वॉचमैन करार देते हुए कहा था कि चुनाव के बाद उनकी कोई भूमिका नहीं रह जाएगी।

कांग्रेस की चुनाव प्रचार समिति की कमान नवजोत सिंह सिद्धू को दिए जाने की खबर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह हैरानी की बात है कि सीएम को प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशों पर काम करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि आत्मसम्मान रखने वाला कोई भी नेता ऐसी स्थिति स्वीकार नहीं करेगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours