शिमला(सुरेन्द्र राणा); चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश तक हवाई संपर्क को बढ़ावा मिलने वाला है, क्योंकि अब चंडीगढ़ से शिमला होते हुए मंडी, कुल्लू और रामपुर तक हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा उपलब्ध होगी।इसे उड़ान 2 के तहत हेली टैक्सी नाम दिया गया है। वहीं, इस टैक्सी सेवा को पवन हंस द्वारा चलाया जा रहा है।

चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शिमला के रास्ते मंडी, कुल्लू और धर्मशाला सहित हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू की है। इसके साथ कहा गया है कि‘उड़ान-2’ के तहत चंडीगढ़ और शिमला पहले से ही हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा से जुड़े हैं। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा उड़ान 2 योजना तहत शुरू हुई यह पहले सेवा सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को मिली थी, लेकिन अब यह अन तीन अन्य दिन (मंगलवार, बुधवार और गुरुवार) को भी मिलेगी।

चंडीगढ़ से हेली टैक्सी से शिमला पहुंचने में 30 मिनट का समय लगेगा। इसके बाद हेली टैक्‍सी वहां 25 मिनट रुकने के बाद मंडी जाएगी, जहां 15 मिनट का स्‍टॉप होगा। इसके बाद वह कुल्लू के लिए रवाना होगी। वहीं, शिमला के लिए वापसी के दौरान रामपुर में स्‍टॉप होगा।

चंडीगढ़ से शिमला के लिए प्रत्येक यात्री का एक तरफ का किराया 3665 रुपये है। जबकि मंडी के लिए आगे उड़ान भरने पर 3665 अतिरिक्त खर्च होंगे, यानी कुल मिलाकर 7330 का खर्चा आएगा। वहीं, मंडी से कुल्लू के लिए उड़ान भरने वालों को 3155 अधिक खर्च करने होंगे। साफ है कि चंडीगढ़-कुल्लू की एकतरफा उड़ान की कीमत 10485 प्रति यात्री होगी। अधिकारियों के मुताबिक, यदि हेलीकॉप्टर कुल्लू तक पूरी तरह से बुक है, तो संचालक चंडीगढ़ या शिमला से भी सीधे वहां तक उड़ान भर सकता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *