शिमला(सुरेंद्र राणा) खो – खो Senior (Men & Women) प्रतियोगिता का आयोजन 11.12.2021 से 12.12.2021 तक बिलासपुर में आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है । जिसके लिये जिला शिमला की Senior (Men & Women) खो – खो की टीम का चयन किया जाना है । उक्त टीम के चयन हेतू दिनांक 09.12.2021 को टूटीकंडी ग्रांऊड (जंगली ग्रांऊड) समीप • आईएसबीटी में शिमला जिला स्तरीय खो – खो के ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है। यहाँ से चयनित खिलाड़ी हिप्र राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेंगें जो कि बिलासपुर में होनी सुनिश्चित हुई है ।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 56 वीं सिनियर राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता जोकि जब्बलपुर , मध्यप्रदेश में 25.12.2021 से 29.12.2021 तक आयोजित होने जा रही है में प्रदेश का नेतृत्व करेंगे। सभी प्रतिभागी कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत मानकों की अनुपालना करते हुये उक्त ट्रायल हेतू उपस्थित हों।
यह जानकारी एलआर वर्मा, महासचिव शिमला जिला खो-खो संघ एवं अभिषेक ठाकुर , प्रधान हिप्र खो-खो संघ एलआर वर्मा वरिष्ठ उपप्रधान हिप्र खो-खो संघ, आरके डोगरा , आयोजन सचिव द्वारा दी गई।