शिमला(सुरेंद्र राणा); अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद के बैठक के दौरान कार्यकारी परिषद के सदस्यों को छात्र मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इकाई सचिव आकाश नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि नए छात्रावास निर्माण हेतु भूमि चयनित की गई है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरु नहीं किया गया जिस कारण छात्रावासों की कमी के कारण छात्रों को मजबूरन किराए के कमरे में रहना पड़ रहा है, उन्होंने कहा कि यूजी के कुछ छात्र असेसमेंट में न्यूतम आधार से कम नंबर के कारण फेल है ऐसे छात्रों के लिए रिवाइज्ड असेसमेंट का पोर्टल ओपन होना चाइए ताकि किसी भी प्रकार की प्रताड़ना छात्र को न झेलनी पड़े।

असेसमेंट न होने के कारण छात्रों के साल खराब हो रहे है और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित समय 5 वर्ष में स्नातक पूर्ण करने में छात्र असमर्थ है इसलिए ऐसे छात्रों को शीघ्र पोर्टल ओपन करने के बाद न्याय देना चाइए।

आकाश ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शोधार्थियों को फेलोशिप का प्रावधान किया जाए ताकि शोध के क्षेत्र में आर्थिक रूप से आने वाली समस्याओं से शोधार्थियों को ना झूझना पड़े और स्वस्थ और अव्वल शोध विश्वविद्यालय स्तर पर हो सके।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने महामारी से पहले गैर शिक्षक कर्मचारी पदों के लिए आवेदन लिए थे जिसके लिए प्रदेश भर से छात्रों ने आवेदन भरा था लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और विश्वविद्यालय में कर्मचारियों की भारी कमी है जिसके कारण प्रदेश के लाखों छात्रों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

विद्यार्थी परिषद ने इन सभी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है और कार्यकारी परिषद के प्रत्येक सदस्यों ने शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed