शिमला(सुरेंद्र राणा); उपचुनावों में भाजपा को मिली करारी हार के बाद मंत्रिमंडल में बदलावों की चर्चा जोरों पर हैं। भाजपा में हार को लेकर मंथन की रिपोर्ट आलाकमान को भेज दी है। वन्ही सीएम जयराम ने मंत्रिमंडल में बदलाव की चर्चाओं पर कहा कि प्रदेश के आला नेताओं ने रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय नेतृत्व को भेजी है।
केंद्रीय नेतृत्व जब कहेगा तो वह भी अपनी रिपोर्ट उनके सामने रखेंगे और सारे पहलुओं पर गौर करने के बाद निर्णय लिया जाएगा।
शनिवार को दिल्ली दौरे पर जाने को लेकर सीएम ने कहा कि वह दिल्ली में रह रहे हिमाचल वासियों के एक संगठन की ओर से चंबा रुमाल पर एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। साथ ही पांच दिसंबर को स्वर्णिम हिमाचल के तहत मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और नड्डा के साथ ही बिलासपुर में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
+ There are no comments
Add yours