शिमला(सुरेंद्र राणा); लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश निर्वाचन आयोग ने 18 साल पूरे कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए प्रदेश निर्वाचन आयोग ने साइक्लिंग के माध्यम से जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया है। 8 दिसम्बर को साईकल रैली आयोजन किया जाएगा जिसे राज्यपाल हरि झंडी दिखाएंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी पालरासु ने बताया कि प्रदेश में कुल 53 लाख मतदाता है जिनमे 26 लाख पुरुष व 26 लाख महिला मतदाता है। वन्ही .6 प्रतिशत ही युवा मतदाता है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में युवा मतदाता की संख्या बढ़े इसके लिए सभी कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 8 दिसम्बर को शिमला में साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। जो जिला में 18 साल पूरा कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेंगे। इसकी थीम है “साइक्लिंग फ़ॉर डेमोक्रेसी एंड वैलबींग” है। यह अभियान 9 दिसम्बर तक चलेगा।
मुख्यनिर्वाचन अधिकारी ने 1 जनवरी 2022 तक 18 साल पूरा कर चुके सभी युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ऑनलाइन व फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।
+ There are no comments
Add yours