शिमला(सुरेंद्र राणा) हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में चार दिनों तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। केंद्र के अनुसार प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में एक से चार दिसंबर तक बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
वहीं, मैदानी भागों में एक से तीन दिसंबर तक बारिश की संभावना है। इन भागों में चार को मौसम साफ रहने का पुर्वानुमान है। विभाग ने तीन दिसंबर के लिए उच्च पर्वतीय भागों में भारी बारिश व अन्य भागों में तूफान चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। बर्फबारी से किन्नौर, लाहौल-स्पीति, शिमला, चंबा के उच्च पर्वतीय भागों में आवश्यक सेवाओं जैसे बिजली, संचार और सड़कें बाधित हो सकती हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रशासन से पर्याप्त सुरक्षा उपाय करने को कहा है।
+ There are no comments
Add yours