प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास कार्यों का करेंगे उद्घाटन : भाजपा

0 min read

शिमला (सुरेंद्र राणा); भजापा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा की 5 नवम्बर , 2021 को विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे । माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश के पांच स्थानों पर आदरणीय प्रधानमंत्री के सम्बोधन को सभी बड़े नेताओं सहित साधु महात्माओं व भक्त जनों के साथ सुना जाएगा।

इस कार्यक्रम में शक्तिपीठ ज्वालामुखी में मुख्यातिथि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनके साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा,  सांसद कृष्ण कापूर, मंत्री विक्रम ठाकुर, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, विधायक रमेश धवाला, प्रदेश सचिव श्रेष्ठा चौधरी, करनैल राणा उपस्थित रहेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप मुख्यातिथि के रूप में जटोली महादेव मंदिर सोलन में उपस्थित रहेंगे उनके साथ प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश उपाध्यक्ष पुरषोतम गुलेरिया, जिलाध्यक्ष आशुतोष वैद्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में मंत्री राजीव सैजल, सुखराम चौधरी, विधायक राजीव बिंदल, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप व डेज़ी ठाकुर उपस्थित रहेगी।

चौरासी मंदिर भरमौर में मंत्री राकेश पठानिया मुख्यातिथि रहेंगे उनके साथ जिलाध्यक्ष जसवीर नागपाल, विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज, विधायक जियालाल कापूर, विक्रम जरियाल एवं पवन नयर उपस्थित रहेंगे।

भूतनाथ मंदिर मंडी में मुख्यातिथि मंत्री महेंद्र ठाकुर व उनके साथ मंत्री गोविंद ठाकुर, प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल, जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह,  विधायक कर्नल इंदर सिंह, विनोद कुमार, इंद्र सिंह गांधी एवं जवाहर ठाकुर उपस्थित रहेंगे।
बैजनाथ मंदिर कांगड़ा में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी रहेंगी उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, महामंत्री त्रिलोक कापूर , जिलाध्यक्ष हरिदत्त शर्मा, विधायक रविंद्र धीमान, मुलखराज प्रेमी, विशाल नैहरिया एवं अरुण मेहरा उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम सभी प्रदेश, ज़िला एवं मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours